सांसद जी की एक साल की उपलब्धि
1. बिलासपुर में 4C एयरपोर्ट के निर्माण मे अब तक जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं
*एक पत्र नहीं लिख पाए आर्मी को 4c एयरपोर्ट के लिए
* बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए न ही जमीन अधिग्रहण किया गया न ही रनवे बढाया गया
* बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए केवल और केवल गुमराह करने का काम हो रहा है
* बिलासपुर एयरपोर्ट का कोई भी मास्टर प्लान नहीं जारी किया गया है
* PWD को एयरपोर्ट निर्माण का कोई अनुभव नहीं एक तरफ रायपुर एयरपोर्ट का निर्माण AAI से दुसरी तरफ बिलासपुर एयरपोर्ट का निर्माण PWD से
2. बिलासपुर के विकास के लिए सांसद ने AC एम्बुलेंस की सुविधा सिम्स को उपलब्ध करवाई है यह काबिले तारीफ है
बिलासपुर के लिए 28 लाख 6 हजार
मुंगेली के लिए 28 लाख 65 हजार
पुरे 60 हजार ज्यादा भाई
कहीं ऐसा न हो कुछ दिनो बाद बिलासपुर वालो को मुंगेली इलाज कराने जाना पडे।
3. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान उपलब्ध बिलासपुर में नहीं बनेगा अब बिलासपुर वालो को मुंगेली 50 रूपये का बस टिकट लेकर जाना होगा
सांसद साहब ने बिलासपुर को क्या दिया एक साल में???
बिलासपुर में अन्तर्राष्ट्रीय सिविंमीग पुल, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी मैदान उपलब्ध नहीं पर सांसद को मुंगेली मे खेल मैदान उपलब्ध करवाना है
खेलो इंडिया अगर बिलासपुर में होगा तो मुगेली क्या पुरे संभाग को भायदा होगा
4. बिलासपुर में सेन्ट्रल लेवल का कोई भी अस्पताल नहीं है और हमारे सांसद को मुंगेली और पेन्ड्रा में विशेष अस्पताल चाहिए
सांसद साहब अगर बिलासपुर ही आगे नहीं बढेगा तो मुंगेली और पेन्ड्रा में कितना भी सुविधा उपलब्ध करवाए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर की विशेष पहचान नहीं बन पाएगी
और बिलासपुर में खेल मैदान, युनिवर्सिटी, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी तो पुरे संभाग और आधे छत्तीसगढ़ को फायदा होगा। 🙏🙏🙏🙏
बिलासपुर सांसद ने पिछले एक साल में बिलासपुर के लिए कोई बडा प्रोजेक्ट नही मिला है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please support us