बिलासपुर एयरपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के बाद भी बिलासपुर मे एयरपोर्ट नही बन पाना बहुत ही दुखद है बिलासपुर केंद्र सरकार के सर्वे में भी एयरपोर्ट के मामले पुरे छत्तीसगढ मे सबसे उपयुक्त है केंद्र सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया ऐसा नही है कई बार बिलासपुर एयरपोर्ट की बात हुई है पर सिर्फ कागजों में।
1987,से लेकर 2017 में बिलासपुर मे 4C एयरपोर्ट की बात हुई
बिलासपुर 4C एयरपोर्ट के लिए क्या करना होगा???
* राज्य सरकार को सेना की जमीन वापस लेनी होगी
*चुकी एयरपोर्ट राज्य सरकार के आधीन है इसलिए राज्य सरकार को केन्द्र और आर्मी के साथ 4C एयरपोर्ट के लिए MOU करना चाहिए ।
*राज्य सरकार को बिलासपुर एयरपोर्ट का निर्माण रायपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर एयरपोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया से करवाना चाहिए ताकी बिलासपुर एयरपोर्ट की गुणवत्ता से समझौता न हो। चुकी PWD को एयरपोर्ट निर्माण का कोई अनुभव नहीं है और PWD का काम एयरपोर्ट निर्माण कार्य का नही है
*बिलासपुर एयरपोर्ट मे सबसे महत्वपूर्ण काम जमीन अधिग्रहण कर रनवे की लंबाई और चौड़ाई
1.5km /30meter से बढाकर 3.0 km/65m करना होगा
* नयी टर्मिनल बिल्डिंग,ATC टावर ,ILS नयी एप्रान का निर्माण करना होगा बिना इसके कोई भी एयरलाइंस कम्पनी बिलासपुर से अपनी सेवा नही चालु करेगी।
मैने कई एयरलाइंस कम्पनी के टीम से बात की है सभी का मनना है कि सुविधा के बिना कोई भी कम्पनी नही आयेगी
बिलासपुर में 4C एयरपोर्ट क्यों होना चाहिए
*दिन रात उड़ान की सुविधा
*खराब मौसम,बारिश कोहरा कम विसीबिल्टी मे उडान सुविधा
*4C एयरपोर्ट होने से 800 से 900 (180 सीटर एयरक्राफ्ट) की सुविधा मिल जाऐगी
*बिलासपुर से मेट्रो शहरो तक फ्लाइट की सुविधा
*सस्ती यात्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please support us