क्या आप जानते कितने एयरपोर्ट देश घाटे मे चल रहे है ? आखिर क्यों सरकार को एयरपोर्ट को Privatisation (लीज) मे देना पढ रहा है ??
दोस्तों एक जवाब मे सरकार ने बताया है कि देश मे कुल 137 एयरपोर्ट है जिसमे से कुछ को छोडकर सभी एयरपोर्ट घाटे मे चल रहे है
पर कुछ स्थानीय नेताओं को बिलासपुर से क्या तकलीफ है समझ से परे है अगर AAI को एयरपोर्ट दे तो ये अच्छी बात है क्योंकि एयरपोर्ट निर्माण का काम AAI का ही पुरे देश मे पर पता नही आखिर कौन लोग है जो बिलासपुर एयरपोर्ट का निर्माण रायपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर AAI से नही करना चाहते ।
PWD के पास एयरपोर्ट निर्माण का कोई अनुभव नहीं है जिसके कारण बिलासपुर एयरपोर्ट को काफी परेशानी का सामना करना पडा है
2017 मे निरीकण करने आयी टीम ने जहाँ रनवे की size को लेकर आपत्ति जताई थी जिसके कारण 2C लाइसेंस मे देरी हुई
वही जनता के दबाव में 3C का झुनझुना लेकर वाहवाही लूट लिए पर एप्रान सिर्फ एक ही बनाए थे जिसके कारण आज 6 माह बाद भी कोई भी private एयरलाइंस नही आ सकी
PWD को एयरपोर्ट निर्माण का कोई अनुभव नहीं है इस लिए बेहतर होगा बिलासपुर एयरपोर्ट का निर्माण रायपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर AAI से हो।
देश मे घाटे वाले एयरपोर्ट की सूची देखिए और सोचिए आखिर सरकार privatisation क्यो कर रही और वे कौन लोग हैं जो बिलासपुर एयरपोर्ट को लेकर राजनीति कर रहे ???
मेरा मानना है कि अगर एयरपोर्ट घाटे मे है तो उसको private कर देने से अगर world class सुविधा उपलब्ध होगी तो बिलासपुर एयरपोर्ट को AAI से 4C एयरपोर्ट बनाना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please support us