बिलासपुर छत्तीसगढ का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के बाद भी उपेक्षित है दुसरी बातो को छोडिए सिर्फ बिलासपुर एयरपोर्ट को ही ले लीजिए जानबूझकर बिलासपुर को पीछे रखने की कही साज़िश तो नही ?
ऐसा इसलिए कह रहा क्योंकि जो सोच के साथ राज्य सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C की जगह 3C का झुनझुना दिया है इससे तो यही साबित होता है
खैर आइए समझते है क्या बडी वजह है क्यो जरूरी है 4C एयरपोर्ट बिलासपुर के लिए ??
दोस्तों अभी नही तो कभी नही आपका एक छोटा सा उदाहरण दे रहा अभी 3Cएयरपोर्ट है बिलासपुर मे जिसमे 72 सीटर विमान उडान भर सकती 3C होने के कारण हम लंम्बे दुरी की उडान नही ले सकते आप एक डेटा दे रहा जिसमे देश के सारे एयरपोर्ट मे सबसे लंबी दुरी का 72 सीटर विमान सबसे ज्यादा 1200km के आस पास ही है
लंबी दुरी तय करने मे छोटे विमानो को दिक्कत होती है
साथ ही छोटे विमानो की स्पीड 450km/hour होती है
वही बडे विमानो की 950km/hour होती है
जिसके कारण छोटे विमानो मे समय ज्यादा लगता है
वही छोटे विमानो की संख्या हमारे देश मे सिर्फ 70 से 90 तक है वही बडे विमान 900 से 1000 तक मौजूद है अगर बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C बना दिया जाए तो हमे इन विमानों की सुविधा मिल सकती है
इसलिए हम सभी को मिलकर कर 4C एयरपोर्ट की माँग प्रमुखता से रखना चाहिए हर किसी को अपने स्तर पर आवाज उठाने की आवश्यकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please support us