सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिलासपुर एयरपोर्ट

बिलासपुर शहर 
बिलासपुर एक ऐसा शहर जहाँ की आबादी लगभग आज 9 लाख है बिलासपुर को न्यायधानी के नाम से भी जाना जाता है बिलासपुर राज्य का एकलौता शहर है जहाँ के लोग आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं  जो की  दूर दूर तक दिखाई नहीं देता है, सन्  2000 मे बिलासपुर को छत्तीसगढ की राजधानी बनाने की मांग भी हुई पर उस समय बिलासपुर को हाईकोर्ट देकर कहाँ गया कि बिलासपुर के विकास मेे कोई कमी नही होगी पर आज हमारा शहर 15 साल पिछे चला गया हैं
इन 20 सालों में बिलासपुर को नीचा दिखाने का हर प्रयास किया गया है आज समय आ गया हैं कि बिलासपुर के लोग जागरूक बनकर अपने शहर के हक की लड़ाई लडे
आज बिलासपुर मे कोई भी बडा
केन्द्रीय विश्वविद्यालय 
अन्तर्राष्ट्रीय खेल मैदान 
अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 
और कोई भी प्रतिष्ठित संस्थान नही हैं 
बिलासपुर के इतिहास में पहली बार कोई कैबिनेट मे बिलासपुर का मंत्री नहीं है 
बिलासपुर के सडको की स्थिति आप सब जानते ही हैं 
बिलासपुर एयरपोर्ट 

बिलासपुर को स्मार्ट सिटी का तमगा मिला पर आप बताएं की क्या स्मार्ट शहर में एक अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट नहीं होना चाहिए। बिलासपुर जैसे शहर में एयरपोर्ट न होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कब तक रायपुर और नया रायपुर को हमारे हक की चीजें दी जाएगी।
पर ऐसा नहीं है कि बिलासपुर  के लोगों ने मांग नहीं की या प्रयास नहीं किया  पिछले  30 सालों से बिलासपुर के लोग एयरपोर्ट की मांग करते आ रहे हैं पर आज तक इस न्यायधानी को खुद कभी न्याय नही मिला बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए विधायक से लेकर सांसद ने दिल्ली तक दौड़ लगाई यहाँ तक के पिछले कुछ दिनो पहले धरना हुआ  आन्दोलन भी हुआ हाईकोर्ट तक मामला गया, आनन फानन में  मुख्यमंत्री जी ने 29 करोड़ की घोषणा भी कर दी पर यह सब सिर्फ दिखावा ही साबित हुआ। बिलासपुर का असल विकास सिर्फ 4C एयरपोर्ट रायपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाए तभी होगा। 
3C किसी भी कीमत में बिलासपुर के हित में नहीं है 
मौजूदा हालात में  एयरलाइंस कम्पनियों के पास 3C एयरपोर्ट मे उड़ान भरने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है 
3C AIRPORT- ATR 70to 80 Aircraft available 
4C AIRPORT - 750 Aircraft available 
बिलासपुर के नेताओ ने कभी  बिलासपुर मे 4C एयरपोर्ट 
के लिए प्रयास ही नहीं किया।  जिसके कारण आज हम पिछड गये हैं 
मै यह कहुँ तो गलत नही होगा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए कभी गंभीरता से सही दिशा में प्रयास नहीं किया मुझे खुशी है कि बिलासपुर के लोग अब अपनी लडाई खुद लड रहे हैं आज बिलासपुर से भी छोटे शहरों में 4C एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है मै कुछ के नाम आपको बताता हूँ 

किशनगढ़ एयरपोर्ट  राजस्थान 
जनसंख्या-1.2 लाख 
खर्च-190 करोड

झारसगुडा एयरपोर्ट ओडिसा 
जनसंख्या सिर्फ-96000 
खर्च -210 करोड 
बिलासपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ 
जनसंख्या- 9लाख 
खर्च-अब तक मात्र 16 -18 करोड 
रायपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ 
जनसंख्या-15 लाख
खर्च-390 करोड 
राज्य सरकार जब रायपुर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए जमीन अधिग्रहण करके रनवे बढाने का कार्य AAI
को दे सकती है तो फिर बिलासपुर एयरपोर्ट मे रनवे बढाने के लिए क्यो पहल नही की जा रही है??👇👇
रायपुर एयरपोर्ट का निर्माण रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से और बिलासपुर एयरपोर्ट का निर्माण PWD से ताकि बिलासपुर में गुणवत्तापूर्ण एयरपोर्ट न बन सके ऐसा कब तक चलेगा??
राजनीति बंद होनी चाहिए 
बिलासपुर के साथ अन्याय क्यों???
एक 4C एयरपोर्ट बनाने के लिए लगभग 250 करोड़ की आवश्यकता है जब राज्य सरकार के पास पैसे नहीं है  तो एयरपोर्ट को क्यों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दे देते 
सवाल यही  है  रायपुर के लिए सब काम हो जाएगा पर बिलासपुर के फंड नहीं दिया जाता  

बिलासपुर के साथ अन्याय अब और नही🙏




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

please support us

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिलासपुर से नई समर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से यशवंनतपुर के लिए

बिलासपुर  से यशवंनतपुर  नई समर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत।

क्या आप जानते हैं कि बिलासपुर का सबसे बडा interchange कहाँ बन रहा है????

दोस्तों  आप सोच रहे होगे आखिर  मै क्या  बोल रहा  पर यह सच है बिलासपुर  से उरगा  भारत माला प्रोजेक्ट का काम अब चालू हो चुका है  और काम सही से हुआ तो 2024-25 तक बनकर  तैयार  हो  जाऐगा। इस सडक के बन जाने से कोरबा  बिलासपुर  से अच्छी  तरह से जुड जाऐगा साथ ही 40 से 50 मिनट मे बिलासपुर  आसानी से पहुँच  सकेंगे इसी रूट मे बिलासपुर  रायपुर  बाइपास  को जोडता  हुआ बिलासपुर  का सबसे बडा interchange बन रहा है आइए आपको कुछ तस्वीरें  भी दिखाता हूँ।  यह बिलासपुर  का सबसे बडा interchange होगा। बिलासपुर  इसके जरिए  सीधे झारखंड  से जुडेगा  आने वाले समय मे इस रोड के बन जाने से कोरबा  बिलासपुर जुड जाऐगा 4 लेन रोड के जरिए