बिलासपुर शहर
बिलासपुर एक ऐसा शहर जहाँ की आबादी लगभग आज 9 लाख है बिलासपुर को न्यायधानी के नाम से भी जाना जाता है बिलासपुर राज्य का एकलौता शहर है जहाँ के लोग आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं जो की दूर दूर तक दिखाई नहीं देता है, सन् 2000 मे बिलासपुर को छत्तीसगढ की राजधानी बनाने की मांग भी हुई पर उस समय बिलासपुर को हाईकोर्ट देकर कहाँ गया कि बिलासपुर के विकास मेे कोई कमी नही होगी पर आज हमारा शहर 15 साल पिछे चला गया हैं
इन 20 सालों में बिलासपुर को नीचा दिखाने का हर प्रयास किया गया है आज समय आ गया हैं कि बिलासपुर के लोग जागरूक बनकर अपने शहर के हक की लड़ाई लडे
आज बिलासपुर मे कोई भी बडा
केन्द्रीय विश्वविद्यालय
अन्तर्राष्ट्रीय खेल मैदान
अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
और कोई भी प्रतिष्ठित संस्थान नही हैं
बिलासपुर के इतिहास में पहली बार कोई कैबिनेट मे बिलासपुर का मंत्री नहीं है
बिलासपुर के सडको की स्थिति आप सब जानते ही हैं
बिलासपुर एयरपोर्ट
बिलासपुर को स्मार्ट सिटी का तमगा मिला पर आप बताएं की क्या स्मार्ट शहर में एक अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट नहीं होना चाहिए। बिलासपुर जैसे शहर में एयरपोर्ट न होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कब तक रायपुर और नया रायपुर को हमारे हक की चीजें दी जाएगी।
पर ऐसा नहीं है कि बिलासपुर के लोगों ने मांग नहीं की या प्रयास नहीं किया पिछले 30 सालों से बिलासपुर के लोग एयरपोर्ट की मांग करते आ रहे हैं पर आज तक इस न्यायधानी को खुद कभी न्याय नही मिला बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए विधायक से लेकर सांसद ने दिल्ली तक दौड़ लगाई यहाँ तक के पिछले कुछ दिनो पहले धरना हुआ आन्दोलन भी हुआ हाईकोर्ट तक मामला गया, आनन फानन में मुख्यमंत्री जी ने 29 करोड़ की घोषणा भी कर दी पर यह सब सिर्फ दिखावा ही साबित हुआ। बिलासपुर का असल विकास सिर्फ 4C एयरपोर्ट रायपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाए तभी होगा।
3C किसी भी कीमत में बिलासपुर के हित में नहीं है
मौजूदा हालात में एयरलाइंस कम्पनियों के पास 3C एयरपोर्ट मे उड़ान भरने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है
3C AIRPORT- ATR 70to 80 Aircraft available
4C AIRPORT - 750 Aircraft available
बिलासपुर के नेताओ ने कभी बिलासपुर मे 4C एयरपोर्ट
के लिए प्रयास ही नहीं किया। जिसके कारण आज हम पिछड गये हैं
मै यह कहुँ तो गलत नही होगा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए कभी गंभीरता से सही दिशा में प्रयास नहीं किया मुझे खुशी है कि बिलासपुर के लोग अब अपनी लडाई खुद लड रहे हैं आज बिलासपुर से भी छोटे शहरों में 4C एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है मै कुछ के नाम आपको बताता हूँ
किशनगढ़ एयरपोर्ट राजस्थान
जनसंख्या-1.2 लाख
झारसगुडा एयरपोर्ट ओडिसा
जनसंख्या सिर्फ-96000
खर्च -210 करोड
बिलासपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ
जनसंख्या- 9लाख
रायपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ
जनसंख्या-15 लाख
राज्य सरकार जब रायपुर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए जमीन अधिग्रहण करके रनवे बढाने का कार्य AAI
को दे सकती है तो फिर बिलासपुर एयरपोर्ट मे रनवे बढाने के लिए क्यो पहल नही की जा रही है??👇👇
रायपुर एयरपोर्ट का निर्माण रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से और बिलासपुर एयरपोर्ट का निर्माण PWD से ताकि बिलासपुर में गुणवत्तापूर्ण एयरपोर्ट न बन सके ऐसा कब तक चलेगा??
राजनीति बंद होनी चाहिए
बिलासपुर के साथ अन्याय क्यों???
एक 4C एयरपोर्ट बनाने के लिए लगभग 250 करोड़ की आवश्यकता है जब राज्य सरकार के पास पैसे नहीं है तो एयरपोर्ट को क्यों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दे देते
सवाल यही है रायपुर के लिए सब काम हो जाएगा पर बिलासपुर के फंड नहीं दिया जाता
Very Good Step, Bilaspur has got everything with fight so far, Bilaspur will get 4C Airport with fight only.
जवाब देंहटाएंAll Party should support it because its matter of Entire Bilaspur Region ..
thanks abhishek for your support
हटाएंGreat
हटाएंThanks
हटाएं